खुदा को अपने कर्मो से खुश कर देना चाहते है ....
हम आपका सजदा करे ये उनसे हम इज़्ज़त चाहते है..
अल्फाज़ो में कभी बया नहीं कर पाएंगे कि आप हमारे क्या हो,कोशिश करे तो जज़्बात हमारे आंखो में भर आते हैं..
वो आयत हो जिसे खुदा ने सिर्फ हमारे लिए लिखा ..
वो सुन्नत हो जिसे खुदा ने हमे बक्शा..
आपकी नूर से हमारी जिंदगी में रौशनी हुई हैं..
आपकी खुशबू से रूह हमारी गुलज़ार हुई हैं।
इतना कुछ मिल गया आपके आने से कि जिंदगी अब आपकी कर्ज़दार हैं..
आपको देने के लिए कुछ भी नहीं है..
झोली खाली हैं हमारी बस..
हर दुआ में आपका नाम है।
Aameen
No comments:
Post a Comment